कुदरत के कहर ने धराली और हर्षिल में त्राहिमाम मचा दिया है. पहले धराली में बादल फटा, सैलाब आया और तबाही मचाता हुआ आगे बढ़ गया. ये विनाशकारी प्रलय खीर गंगा नदी से होते हुए भागीरथी में आई. फिर भागीरथी नदी ने हर्षिल में अपनी विनाशलीला दिखाई. धराली के बाद आजतक की टीम हर्षिल पहुंची और ग्राउंड जीरो पर जाकर तबाही का मंजर देखा.