क्या आपने कभी सोचा है कि जो सांप शिकार में अपने आकार से कई गुना बड़े जानवरों को निगल जाते हैं, वो उन्हें पचाने के बाद किस तरह बाहर निकालते होंगे. सोशल मीडिया पर एक अजगर द्वारा पॉटी करने की प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर शेयर किया गया.