गर्मी हो या ठंडी, हर मौसम में मच्छरों से लोग परेशान रहते हैं. मच्छर काट न सकें, इससे बचने के लिए वे कभी मच्छरों को भगाने वाली अगरबत्ती जलाते हैं, तो कभी घर में धुंआ करते हैं. शहरों में तो नगर निगम से जुड़े लोग हर मुहल्ले में धुंआ करते हैं, ताकि इन मच्छरों का प्रकोप कम हो सके. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो हैरान करने वाला है और आत्मघाती भी. दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स के पैर पर एक मच्छर बैठा था. वो उस मच्छर को हाथ से मारने की जगह कुल्हाड़ी से अटैक करता है. मच्छर तो मर जाता है. लेकिन ऐसा लगा कि उसके पैर में भी चोट आई होगी. नजारा देखकर आप भी कहेंगे कि ये क्या बेवकूफी है?