क्या अमेरिका ने PAK में न्यूक्लियर हथियार रखे हैं? जिसके दम पर 'परमाणु हमले' की धमकी दे रहे आसिम मुनीर

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं लेकिन आधे विश्व को नष्ट करने की ताकत नहीं है. आसिम मुनीर की धमकी डराने के लिए है. आइए जानते हैं कि क्या अमेरिकी परमाणु हथियारों के इतने बड़े हमले का दम भर रहे हैं आसिम मुनीर. क्या अमेरिका के न्यूक्लियर बमों का स्टोरेज पाकिस्तान में है?