धानुक, केवट, अमात, तांती, चौपाल, नोनिया... सबको साधने का NDA का 'मेगा प्लान!

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025: अमर शहीद रामफल मंडल को याद करने के लिए जेडीयू 23 अगस्त 2025 को झंझारपुर में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है जिसमें पचपनिया समाज के लोग शामिल होंगे. जानकारो का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के वोटबैंक को साधना है जो बिहार में 36% आबादी का हिस्सा है और चुनावी नतीजों को तय करने में अहम भूमिका निभाता है.