एम्स में ढूंढे नहीं मिल रहे डॉक्टर? 2 साल में 429 डॉक्टरों ने छोड़ा अस्पताल

Wait 5 sec.

एम्‍स जैसे अस्‍पतालों में मरीजों के इलाज का भारी संकट पैदा हो गया है. एम्‍स नई द‍िल्‍ली सहित देश के 20 एम्‍स संस्‍थानों से पिछले दो साल में 429 फैकल्‍टी डॉक्‍टरों ने इस्‍तीफा द‍िया है. ऐसे में एम्‍स अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की हर 3 में से एक पोस्‍ट खाली है. यह खुलासा संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने किया है.