उर्फी जावेद या जान्हवी कपूर किसने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा

Wait 5 sec.

बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में जहां टैलेंट और पर्सनैलिटी की अहमियत होती है, वहीं एजुकेशन भी करियर को नई दिशा देती है. दो अलग-अलग अंदाज की स्टार्स उर्फी जावेद और जान्हवी कपूर न सिर्फ अपने काम बल्कि पढ़ाई को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं दोनों का एजुकेशनल सफर...उर्फी का सफरउर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से की. पढ़ाई में हमेशा एक्टिव रहने वाली उर्फी ने स्कूल टाइम से ही मीडिया और कम्युनिकेशन की ओर रुझान दिखाया.उर्फी ने ग्रेजुएशन के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ को चुना और मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की. यह वही फील्ड है जिसमें उन्होंने आगे फैशन और पब्लिक अपीयरेंस में अपनी पहचान बनाई. 25 साल की उम्र में ही वह सोशल मीडिया और फैशन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.यह भी पढ़े :  8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानजान्हवी ने यहां से की है पढ़ाईवहीं, जान्हवी कपूर का सफर थोड़ा अलग रहा. उनका जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ मां श्रीदेवी बॉलीवुड की सुपरस्टार और पिता बोनी कपूर जाने-माने फिल्ममेकर हैं. माता-पिता चाहते थे कि जान्हवी को बेहतरीन शिक्षा मिले, इसलिए उन्हें मुंबई के एक नामी स्कूल में दाखिला दिलाया गया, जहां ज्यादातर फिल्मी हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं.स्कूलिंग के बाद जान्हवी ने एक्टिंग में प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने का फैसला किया और इसके लिए वह अमेरिका चली गईं. उन्होंने लॉस एंजिलिस स्थित ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट’ में दाखिला लिया. यह वही संस्थान है, जहां रणबीर कपूर, रितेश देशमुख और राहुल खन्ना जैसे सितारे भी पढ़ चुके हैं. जान्हवी ने यहां थिएटर और फिल्म से जुड़े कोर्स किए. 12 हफ्तों के इस प्रोग्राम में हर हफ्ते 22 घंटे की क्लास होती थी. जिसमें 8 घंटे मेथड एक्टिंग और 14 घंटे का वैकल्पिक प्रोग्राम शामिल था. इस इंटरनेशनल कोर्स की फीस 60,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक यानी करीब 49 लाख रुपये है.पढ़ाई में कौन आगे है, यह देखने का नजरिया अलग-अलग हो सकता है. डिग्री के लिहाज से उर्फी जावेद ने मास कम्युनिकेशन जैसी प्रोफेशनल स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया है. वहीं, जान्हवी कपूर ने सीधे अपने करियर गोल यानी एक्टिंग में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग ली.यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव