Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त क्रिकेट राइवलरी के कारण इस मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि राजनीतिक तनाव के चलते इस मैच की संभावना पर कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन अगर क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो भारत एशिया कप में इस टकराव में पूरी तरह से भारी साबित हुआ है.पाकिस्तान के खाते में केवल दो खिताबएशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर कुल 16 टूर्नामेंट आयोजित किये जा चुके हैं. पाकिस्तान ने 2000 में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इसके बाद 2012 में बांग्लादेश को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया था. हालांकि टीम 1986, 2014 और 2022 के फाइनल में जरूर पहुंची थी, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर पाकिस्तान ने एशिया कप में 60 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 33 में जीत और 25 में हार मिली है.भारत का एशिया कप में दबदबावहीं भारत का एशिया कप में दबदबा रहा है. भारत ने एशिया कप में अब तक 8 बार खिताब अपने नाम किया है. 1984 में हुए पहले संस्करण से लेकर 2023 में खेले आखिरी टूर्नामेंट तक टीम इंडिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 फॉर्मेट में भी भारत ने दो बार एशिया कप खेला है और एक बार विजेता भी बना है. यानी कुल 65 मुकाबलों में से भारत को 43 में जीत मिली हैं जबकि केवल 19 मुकाबलों में भारत को हार झेलनी पड़ी है.भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप हेड टू हेडएशिया कप के वनडे मैचों में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. इन मुकाबलों में दो मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए. वहीं टी20 फॉर्मेट में हुए 3 मैचों में भारत ने दो और पाकिस्तान ने एक जीत हासिल की है. यानी कुल मिलाकर 18 एशिया कप मैचों में भारत ने 10 बार बाजी मारी, जबकि पाकिस्तान की टीम केवल 6 बार विजेता बनी है.