बाबर आजम की तुलना दुनिया के महान क्रिकेटर विराट कोहली से की जाती है. हालांकि कई दिग्गज मानते हैं कि विराट आजम की तुलना में काफी बड़े और रिकॉर्ड के मामले में आगे हैं, इसलिए इनकी तुलना नहीं होनी चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद भी मानते हैं कि इन दोनों की तुलना नहीं होनी चाहिए, हालांकि इसके पीछे उनका मानना है कि इससे बाबर पर दबाव बढ़ता है.एक इंटरव्यू में शहजाद अहमद ने कहा कि इस तरह की तुलना से खिलाड़ियों पर गैरजरुरी दबाव बढ़ता है, ये बाबर आजम के हालिया प्रदर्शन में साफ़ नजर आता है. उनका मानना है कि ये तुलना अनुचित भी है.बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करने पर क्या बोले शहजादउन्होंने कहा, "जब सब सही था तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाला अभियान चला रहे थे. अब जब वह फॉर्म में नहीं हैं, तो आप कह रहे हो कि 2 खिलाड़ियों की तुलना मत करो. विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती. वह पीढ़ी के दिग्गज खिलाड़ी हैं, आदर्श हैं."उन्होंने आगे कहा, "आप उनकी तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते. धोनी बेशक से एक शानदार कप्तान रहे हैं, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एक एथलीट के तौर पर कोहली अकेले हैं. किसी की भी किसी से तुलना नहीं करनी चाहिए, ये सही नहीं है और ऐसा करने से खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव बनता है. ये बाबर आजम की हालिया फॉर्म में साफ़ नजर आता है."2 साल से बाबर आजम ने नहीं लगाया कोई अंतर्राष्ट्रीय शतकआगामी एशिया कप में बाबर आजम खेलें, इसकी संभावना न के बराबर है. वह इस साल एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं, पीसीबी उन्हें लगातार ड्राप कर रही है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हुए भी करीब 2 साल हो गए हैं. बाबर आजम ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2023 में नेपाल के खिलाफ लगाया था. आज ही खत्म हुई वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी वह 9 रन ही बना पाए, इससे पहले दूसरे वनडे में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे.विराट कोहली और बाबर आजम का अंतर्राष्ट्रीय करियरविराट कोहली की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, इसके बाद इसी साल उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया. अब विराट कोहली सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट खेलते हैं. भारत की अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है.विराट कोहलीटेस्ट: 123 मैचों में 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतकटी20: 302 मैचों में 14181 रन, 51 शतक और 74 अर्धशतकवनडे: 125 मैचों में 4188 रन, 1 शतक और 38 अर्धशतकबाबर आजमटेस्ट: 59 मैचों में 4235 रन, 9 शतक और 29 अर्धशतकटी20: 134 मैचों में 6291 रन, 19 शतक और 37 अर्धशतकवनडे: 128 मैचों में 4223 रन, 3 शतक और 36 अर्धशतक