हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने इंदौर-भोपाल रोड स्थित टोल नाके पर हंगामा किया। घटना छह अगस्त की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक का भतीजा निखिल हाथ में डंडा लिए टोल कर्मियों को धमकाता नजर आ रहा। गाली गलौज भी की जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया।