समस्या लेकर जाओ तो कहते हैं नगर निगम जाओ...सहरसा वालों ने विधायक को बताया फेल

Wait 5 sec.

Alok Ranjan MLA Saharsa: गांधी पथ वार्ड नंबर 39 के लोगों ने विधायक डॉ आलोक रंजन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर विधायक जी का काम हमारे इलाके में क्यों नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि आज भी उनके इलाके में जल जमाव की समस्या बनी हुई है. सड़क नहीं है...