मूलांक 1 और 9 वालों को आज बड़ा आर्थिक लाभ होगा! जानें आज का अंक ज्योतिष

Wait 5 sec.

Ank Jyotish 11 August 2025: 11 अगस्त दिन सोमवार है और अंक ज्योतिष में हर अंक का अपना महत्व होता है. व्यक्ति का अंक उसकी जन्म तिथि के आधार पर निर्धारित होता है. मूलांक 1 वालों को जरूरतमंदों के लिए दान-पुण्य करना चाहिए और मूलांक 3 वालों को अपने विचारों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. मूलांक 6 वालों के खर्चे बढ़ेंगे और मूलांक 8 वाले आज साहित्यिक आयोजनों में रुचि रखेंगे. वहीं मूलां 9 वालों के लिए यह समय बहुत बड़ा आर्थिक लाभ देने वाला है. कैसा रहेगा आज का दिन? अंक ज्योतिष से जानें आज का अंकफल.