आसमान का सिकंदर है यूरोफाइटर टाइफून, इराका से लीबिया तक मचा चुका तबाही

Wait 5 sec.

Eurofighter Typhoon: ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन द्वारा यूरोफाइटर टाइफून को विकसित किया गया. यह एक चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है, जो अपग्रेड होने के बाद राफेल जैसे विमानों को कुछ हद तक टक्‍कर देता है. यह 2,495 किमी/घंटा की गति पकड़ सकता है और कई देशों की वायु सेनाओं में तैनात है.