INDIAN ARMY TRANSFORMATION: चीन ने अपनी पूरी सैन्य इलाकों को 5 थियेटर कमांड में बदल दिया है. भारतीय सीमा से लगने वाले कमांड का नाम है- वेस्टर्न थियेटर कमांड. इस कमांड में चीन की थल सेना और वायुसेना एक साथ तैनात हैं. यही नहीं, चीन ने अपनी कई सैन्य डिविजन को कंबाइनड आर्म्ड ब्रिगेड (CAB) में बदल दिया है. वहीं पाकिस्तान भी चीनी हथियारों के बूते भारत से लड़ने को तैयार है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में दोनों को एक साथ सबक सिखा दिया. डीकेड ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन एक्शन प्लान को सेना ने बड़ी तेजी से आगे बढ़ा दिया.