बिहार में फिनो पेमेंट बैंक के खातों से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने आधार और बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए 17 जिलों के 251 खातों से कुल 5 करोड़ 58 लाख 46 हजार 844 रुपये निकाल लिए। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा अररिया जिले में हुआ, जहां 140 खातों से लगभग 3 करोड़ रुपये निकाले गए। इसके अलावा पूर्णिया में 49 और किशनगंज में 25 शिकायतें दर्ज हुईं।