Sabudana Chaat Recipe: साबूदाना चाट एक हल्की-फुल्की और हेल्दी रेसिपी है जो बिना तेल और भारी मसालों के बनती है. उबले आलू, मूंगफली, नींबू और हरे धनिये से इसका स्वाद बढ़ जाता है. व्रत के दिनों या स्नैक टाइम के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है. जल्दी बनने वाली यह डिश बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आती है.