अगर आप नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने स्टाफ नर्स के 406 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी लास्ट डेट से पहले जरूर आवेदन करें अंतिम तारीख निकल जाने के बाद कैंडिडेट्स को दूसरा मौका नहीं मिलेगा.कौन कर सकता है आवेदन?इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग क्षेत्र से जुड़ी योग्यताएं होनी चाहिए.बीएससी नर्सिंग या जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है.इसके साथ ही 10वीं कक्षा पंजाबी भाषा के साथ पास होना जरूरी है.उम्र सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.इतना देना होगा आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 फीस देनी होगी. जबकि अन्य सभी कैटेगरी के लिए शुल्क 2360 रुपये रखा गया है.चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जो कुल 90 अंकों की होगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. फिर मेडिकल परीक्षा चयन के बाद उम्मीदवार की स्वास्थ्य जांच होगी. इसके अलावा, नर्सिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को 10 अंक मिलेंगे और कोविड महामारी के दौरान काम करने का अलग से 1.5 अंक दिया जाएगा.इतने मिलेगी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को हर महीने 29,200 का वेतन मिलेगा. यह वेतनमान पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार होगा.यह भी पढ़े : 8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानएग्जाम पैटर्नलिखित परीक्षा: 90 अंकअनुभव अंक: 10 अंककोविड सेवा अंक: 1.5 अंकलिखित परीक्षा का सिलेबस नर्सिंग विषय से जुड़े प्रश्नों पर आधारित होगा, साथ ही सामान्य ज्ञान और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी टेस्ट की जा सकती है.कैसे करें आवेदन?सबसे पहले BFUHS की आधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर जाएं.Current Openings सेक्शन में जाएं और भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट सेव रख लें.यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी