भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहान ने एक बार फिर उनपर संगीन आरोप लगा दिए हैं. हसीन जहान ने शमी पर अपनी ही बेटी की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि क्रिकेटर के दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते रहे हैं जिसका खामियाजा उनकी बेटी को भुगतना पड़ा है.दरअसल हसीन जहान ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शमी की बेटी आयरा की एक तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में आयरा स्कूल ड्रेस पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इसके साथ हसीन जहान ने बताया है कि उनकी बेटी का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन हो गया है. इस दौरान हसीन ने ये भी कहा कि उनकी बेटी के पिता यानी शमी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी अच्छे स्कूल में पढ़े. View this post on Instagram A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)'सब का मुंह काला कर दिया'हसीन जहान ने लंबा कैप्शन लिखते हुए कहा- 'अल्लाह ताला के करम पर आज मैं बहुत खुश हूं. दुश्मनों ने चाहा था कि मेरी बेटी को स्कूल में दाखिला नहीं मिले. लेकिन अल्लाह ने सब का मुंह काला कर दिया और मेरी बेटी की एक बहुत अच्छे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन हो गया. शुक्र अल्हम्दुलिल्लाह. बेटी के पिता ने बहुत कोशिश की कि मेरी बेटी की स्कूली की पढ़ाई अच्छे स्कूल से ना हो लेकिन पिता खुदा नहीं है.''औरतबाजी के चलते बेटी की जिंदगी से खिलवाड़...'हसीन जहान ने आगे मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए लिखा- 'जिस बेटी का पिता अरबपति हो और सिर्फ औरतबाजी के चलते बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था और खुद की रखैल के बच्चों को बड़े बड़े स्कूल में पढ़ा रहा है. कुछ रखैल को लाखों की बिजनेस क्लास की फ्लाइट में घुमा रहा है, लेकिन बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं निकल रहा था. अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है वरना पता नहीं हमारे साथ क्या होता.'पहले भी शमी पर कई आरोप लगा चुकी हैं हसीनबता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हसीन जहान ने मोहम्मद शमी पर इस तरह के आरोप लगाए हो. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एत इंटरव्यू में हसीन जहान ने कहा था- 'मैं शादी से पहले मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी. शमी ने मुझे मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया. वह चाहता था कि मैं सिर्फ एक हाउसवाइफ की जिंदगी जिऊं. मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी ये कबूल कर लिया. लेकिन अब मेरे पास खुद की कोई कमाई नहीं है.'