यह है दुनिया का सबसे छोटा हाथी, क्यूटनेस देखकर ही फिदा हो जाते हैं लोग

Wait 5 sec.

हाथी सिर्फ देखने में बड़े और ताकतवर नहीं होते, बल्कि ये हमारे नेचर के लिए बहुत जरूरी हैं. इन्हें जंगल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है, क्योंकि ये रास्ते बनाते हैं, बीज फैलाते हैं और कई अन्य जानवरों की मदद करते हैं. ऐसे में हर साल 12 अगस्त को वर्ल्ड एलीफेंट डे यानी विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है, ताकि दुनिया को यह याद दिलाया जा सके कि हमारे जंगलों के ये शांत, समझदार, प्यारे और बुद्धिमान जानवर अब खतरे में हैं. यह दिन न सिर्फ हाथियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए  है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे इसको बचाकर हम पूरे इकोसिस्टम को बैलेंस रख सकते हैं.फिल्मों में अक्सर दिखने वाले ये हाथी सिर्फ एंटरटेनमेंट का हिस्सा नहीं हैं, ये हमारे नेचर का एक जरूरी हिस्सा हैं. चाहे भारत की फिल्म हाथी मेरे साथ हो या नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers ये कहानियां हाथियों और इंसानों के बीच के गहरे रिश्ते को बताती हैं. ऐसी दुनिया का सबसे छोटा हाथी भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है, इनकी क्यूटनेस देखकर ही हर कोई फिदा हो जाता है, लेकिन अब यह हाथी खतरे में है और धीरें-धीरें खत्म भी होते जा रहे हैं ऐसे में चलिए ज जानते हैं​ कि दुनिया का सबसे छोटा हाथी कौन है और इसकी क्या खासियत है. दुनिया का सबसे छोटा हाथी दुनिया में हाथियों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं,लेकिन दुनिया का सबसे छोटा हाथी बोर्नियन हाथी है. यह एकदम खास होता है, इसकी सबसे बड़ी खासियत, छोटा और प्यारा साइज है. जो इसे अन्य हाथियों से अलग बनाता है. इस हाथी को देखकर लोग अक्सर कहते हैं इतना प्यारा हाथी पहले कभी नहीं देखा, बोर्नियन हाथी, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एलिफस मैक्सिमस बोर्नेंसिस कहा जाता है, एशियाई हाथियों की एक अनोखी उप-प्रजाति है, जो सिर्फ बोर्नियो द्वीप पर पाई जाती है. ये हाथी बाकी एशियाई हाथियों की तुलना में लगभग तीन फीट छोटे होते हैं और इनका चेहरा भी ज्यादा गोल और मासूम नजर आता है. क्यों है ये हाथी अब खतरे में?हाल ही में इसे अंतरराष्ट्रीय संस्था IUCN की रेड लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि अब इन्हें लुप्तप्राय प्रजाति यानी Endangered Species घोषित कर दिया गया है. इनके खतरे के कई कारण हैं जैसे - 1. वनों की कटाई (Deforestation) - बोर्नियो में पाम ऑयल और लकड़ी उद्योग के कारण इनका घर, यानी जंगल, तेजी से खत्म हो रहा है. 2. इंसानी खतरा  - जब जंगल कटते हैं, तो हाथी इंसानी इलाकों में घुस आते हैं और फसलें खा जाते हैं, जिससे लोग उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. 3. अवैध शिकार -  कुछ लोग इनके दांतों और अंगों के लिए उन्हें मारते हैं. आज दुनिया में सिर्फ करीब 1,000 बोर्नियन हाथी ही बचे हैं  और ये सभी ज्यादातर मलेशिया के सबा राज्य में पाए जाते हैं.यह भी पढ़े : किंग कोबरा के बारे में अनजाने फैक्ट्स, कितनी होती है उम्र और क्या हैं इसके राज?