'जूनियर एबी' डेवाल्ड ब्रेविस का धमाका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 218 का लक्ष्य

Wait 5 sec.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तबाही मचा दी है. उन्होंने महज 56 गेंदों में 125 रनों ठोक डाले, जिससे ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस धांसू पारी के दौरान 12 चौके और 8 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है.जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 119 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद इस लिस्ट में रिचर्ड लेवी का नाम आता है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे. रीजा हेंड्रिक्स और मोर्ने वैनविक भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.डेवाल्ड ब्रेविस - 125 रनफाफ डु प्लेसिस - 119 रनरिचर्ड लेवी - 117 रनरीजा हेंड्रिक्स - 114 रनमोर्ने वैन विक - 114 रन अपडेट जारी है...