इस वीडियो को देखकर पहली बार में हैरानी होगी. ऐसा लगेगा कि मगरमच्छों से हाथियों के साथ-साथ गोरिल्ला का बचना भी मुश्किल है. दरअसल, वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हाथी के बच्चे जब मगरमच्छों के झुंड में फंस गए, तो उन्हें बचाने के लिए गोरिल्ला आ गया. वो हाथी के बच्चों को बचाने की कोशिश में जुट गया. लेकिन असल में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई, बल्कि इस वीडियो को AI के जरिए बनाया गया है. पहली बार में देखने पर ये बिल्कुल असली लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इसकी सच्चाई पता चलती है.