विदेशों में आजकल कई ऐसे लोग हैं, जो शेर-चीता जैसे खतरनाक जानवरों को अपने घर में पाल लेते हैं. बकायदा उन जानवरों के साथ वो पालतू जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं. लेकिन असल में ये जानवर तो होते खतरनाक ही हैं. ऐसे में कई बार हादसे भी हो जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो में एक शेर के गले में पट्टा बांधकर कुत्ता बना दिया गया है. इस दौरान एक शख्स उस शेर के पास जाता है. शेर भी कुत्ते की तरह हरकत करते हुए उसकी ओर आराम से बैठकर आता है और पैर को पकड़ लेता है. वो तो शुक्र था कि शख्स तुरंत ही पीछे हट गया, लेकिन वो खतरनाक जानवर जूता लेकर चलते बना.