सड़कों पर तो आपने कई लोगों को तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या किसी को खड़े-खड़े तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखा है? यकीनन, नहीं देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपनी स्पोर्ट्स बाइक को 270 की स्पीड में खींचता नजर आया. बाइक के आगे ब्रेकर जैसा लगा था, जबकि पिछला टायर घुमावदार ग्रिल पर रखा था. ऐसे में टायर की स्पीड के साथ वो भी चलता जा रहा था. शख्स ने वीडियो शेयर कर खुद स्पीड बताई.