हिमाचल में 4 जगह बादल फटा, नदी-नाले उफान पर:बिहार के लखीसराय में नाव पलटी; UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Wait 5 sec.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम 4 जगह बादल फटा। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ आ गई। नांटी में बादल फटने के बाद गानवी का आधा बाजार जलमग्न हो गया। श्रीखंड और काशापाठ में बादल फटने से कुर्पण व नोगली खड्ड में फ्लड आ गया। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की कहा गया है। कुर्पण खड्ड के रौद्र रूप को देखते हुए बागीपुल बाजार को खाली कराया गया। कुल्लू की तीर्थन घाटी में बादल फटने के बाद 3 गाड़ियां और 3 टैम्परेरी शेड बह गए। यहां एक पुल भी टूट गया। इधर, बिहार में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को पटना, हाजीपुर, गोपालगंज समेत 14 जिलों में सुबह से तेज बारिश हुई। पटना के कई इलाकों में पानी भर गया। लखीसराय में तेज हवा की वजह से बाढ़ के पानी में नाव पलट गई। नाव पर सवार लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। घटना बड़हिया प्रखंड के महरामचक गांव की है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-बिहार समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। देशभर में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें... देशभर में बुधवार को बारिश का डेटा मैप से देखें.. देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...