छत्तीसगढ़ में एक और घोटाले का राजफाश हुआ है, जो राज्य के 10 आदिवासी जिलों में पीडीएस चावल वितरण से जुड़ा हुआ है। इन जिलों में 128.09 करोड़ रुपये की कीमत के 4,63,319 टन पीडीएस चावल की कालाबाजारी की गई है। मामले में 298 राशन डीलरों के नाम सामने आए हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है।