2 मिमी में तिरंगा, 1 ग्राम में विमान! उदयपुर के डॉ. सक्का ने रचा अनोखा इतिहास

Wait 5 sec.

उदयपुर के विश्वविख्यात शिल्पकार डॉ. इक़बाल सक्का ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को अनोखा तोहफा दिया है. उन्होंने मात्र 2 मिलीमीटर के सबसे छोटे चांदी के तिरंगे झंडे के साथ 6 सोने के लघु वायुयानों का निर्माण किया है. जिनका नाम शिक्षा विमान, विज्ञान विमान, किसान विमान, इंडिया विमान, हिंद विमान और भारत विमान है. यह कलाकृति शिक्षा, विज्ञान, कृषि और एकता के महत्व को दर्शाती है. ये अनमोल कृतियां डॉ. सक्का 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय आधुनिक कला संग्रहालय को भेंट करेंगे.