100 फीसदी स्वदेशी AK-203 के लिए थोड़ा करना होगा इंतजार

Wait 5 sec.

MADE IN INDIA AK-203 AK सीरीज के राइफल के बारे में बात कही जाती है कि लंबे समय तक जमीन के नीचे या पानी के अंदर रख दो. जब भी बाहर निकालो फायर के लिए तैयार होती है. पाकिस्तान आतंकियों को AK-47 के साथ घुसबैठ कराता है. अब इस AK-47 का जवाब पांचवी पीढ़ी के AK-203 देने को तैयार है. AK-47 को मिखाइल कलाशनिकोव ने इजाद किया था. रूसी भाष में AK का पूरा नाम एवतोमैत कलाशनिकोव है. इसका अंग्रेजी मेंअर्थ ऑटोमेटिक कलाशनिकोव है. इस वेपन को रूस वेपन ऑफ पीस जब्की अमेरिका इसे वेपन ऑफ डिस्ट्रक्शन बताता है. AK-203 AK-47 का सुपर एडवांस वर्जन है.