चुनाव आयोग द्वारा बिहार में कराया जा रहा स्पेशल रिव्यू विवादों में है. विपक्ष को लगता है कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है. RJD, कांग्रेस, AIMIM ने इसे बैकडोर NRC करार देती है. पर सवाल ये भी उठता है कि देश में एक पॉपुलेशन रजिस्टर क्यों नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान जैसे देश ने भी पॉपुलेशन रजिस्टर बना लिया है.