KARGIL VIJAY DIVAS: 26 साल पहले परवेज़ मुशर्रफ के सियाचिन के क़ब्ज़े के प्लान पर गोरखा रेजिमेंट ने पानी फेर दिया था. पूरी दुनिया को ये दिखा दिया था कि विषम परिस्थियों में भारतीय सेना न सिर्फ लड़ सकती है बल्की जीत भी सकती है. गोरखा सैनिकों की भर्ती भले ही भारतीय सेना में नहीं हो रही हो. लेकिन नेपाली गोरखा आज भी भारतीय सेना की एक मजबूत कड़ी है. साथ ही कड़ी है भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों के