इस interview में Panchayat fame actress Kirandeep Kaur जो अपने famous role Chitra से जानी जाती हैं, उन्होंने इस show के बारे में अपने कई experiences share किए.Kirandeep ने बताया कि जब show के makers ने उन्हें 4th season के लिए approach किया तो उनका role बहुत ही छोटा था लेकिन जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उन्हें बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला.Kirandeep ने ये भी बताया कि उनको show से related memes देखने में बहुत मजा आता है और वो उनको share भी करती हैं. उन्होंने अपनी co-actor Sanvikaa के बारे में भी बात करते हुए बताया कि उनकी और Sanvikaa की chemistry बहुत अच्छी है.Show के बारे में बात करते हुए Kirandeep ने बताया कि Damad Ji और Banrakas उनके show में उनके सबसे favourite characters हैं.Kirandeep ने अपनी acting journey और struggle के बारे में बताया कि उनकी family Rajasthan से belong करती है. वो अपने acting career के लिए अकेले ही Mumbai आ गई थीं और कई सारे auditions के बाद उन्हें Panchayat जैसे बड़े show में काम करने का मौका मिला.