बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक नए अवतार के साथ पर्दे पर लौट आए हैं. उनकी गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही फिल्म ने दर्शकों को दिल जीत लिया है. 'मालिक' को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं जिसके बाद अब फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ गया है. 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी स्लो ओपनिंग ली है, इसके बावजूद राजकुमार राव की फिल्म ने पहले ही दिन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मालिक' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.'आंखों की गुस्ताखियां' से टकराई 'मालिक' राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से टकराई है. 'मालिक' ने कलेक्शन के मामले में 'आंखों की गुस्ताखियां' को करारी मात दी है. जहां राजकुमार राव की फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है तो वहीं विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन महज 35 लाख रुपए में ही सिमट गया. View this post on Instagram A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)राजकुमार राव ने तोड़ा 10 फिल्मों का रिकॉर्ड'मालिक' ने रिलीज के पहले दिन ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजकुमार राव ने आंखों की 'गुस्ताखियां' समेत 2025 में रिलीज हुई 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है.इस लिस्ट में 'फतेह' (2.61 करोड़), 'आजाद' (1.50 करोड़), 'इमरजेंसी' (3.11 करोड़), 'लवयापा' (1.25 करोड़), 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' (50 लाख), 'क्रेजी' (1.10 करोड़), 'ग्राउंड जीरो' (1.20 करोड़), 'द भूतनी' (1.19 करोड़) और 'केसरी वीर' (25 लाख) शामिल हैं.'मालिक' की स्टार कास्ट और बजट'मालिक' को पुलकित ने टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है. इस गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं, वहीं मानुषी छिल्लर ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. इसके अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं.