Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 22: चौथे फ्राइडे लाखों में सिमटी 'सितारे जमीन पर', लेकिन 'छावा' के बाद ये कमाल करने वाली बन गई साल की दूसरी फिल्म

Wait 5 sec.

आमिर खान, जेनेलिया डिसूज़ा और 10 नए कलाकारों की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई के साथ तीसरा हफ़्ता पूरा कर चुकी है और इसने चौथे हफ्ते में एंट्री कर ली है. चलिए यहां जानते हैं इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा ने रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?‘सितारे ज़मीन पर’ ने 22वें दिन कितनी की कमाई? आमिर खान की हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म ने अपनी परफॉरर्मेंस से सभी को चौंका दिया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से ज़्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिले और दर्शकों ने भी इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया है. नतीजतन, इसने पहले हफ़्ते में 88.9 करोड़ की शानदार कमाई की. दूसरे हफ़्ते में इसने अच्छी पकड़ बनाए रखी और 46.5 करोड़ और जोड़े. वहीं तीसरे हफ़्ते में इसने 18.95 करोड़ का कारोबार किया.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 0.85 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ इस फिल्म की 22 दिनों की कुल कमाई अब 155.21 करोड़ रुपये हो गई है.2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म बनी ‘सितारे ज़मीन पर’मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ 90 करोड़ के बजट पर बनी है. वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस लागत के मुक़ाबले, इसने अब तक 155.21 करोड़ कमा लिए हैं और इससे इसने 63.54 करोड़ से ज्यादा का ROI (रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट) हासिल कर लिया है. आगे की कैलकुलेशन के मुताबिक, ये 70.6% रिटर्न के बराबर है और इसे प्लस रेटिंग मिली है.इतने मुनाफ़े के साथ, आमिर खान स्टारर यह फ़िल्म 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली बॉलीवुड फ़िल्म बन गई है. बता दें कि विक्की कौशल की "छावा" 373.37% रिटर्न्स के साथ ट़ॉप पर है. वहीं "रेड 2" और "भूल चूक माफ़" दोनों ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 49% रिटर्न हासिल किया था.‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे मेंआर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, "सितारे ज़मीन पर" 20 जून, 2025 को रिलीज़ हुई थी. इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म से आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद शानदार कमबैक किया है.ये भी पढ़ें:-Watch: पंचायत के 'प्रधान जी' से प्रियंका चोपड़ा ने मांगी लौकी, रिंकी के पापा ने न्यूयॉर्क भिजवाने का किया वादा, मजेदार Video वायरल