Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Day 1: विक्रांत मैसी संग शनाया कपूर ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि चर्चा के बावजूद ये फिल्म रिलीज के पहले ही दिन ठंडी साबित हुई है. यहां तक कि 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए. चलिए यहां जानते हैं ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई? ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को सिनेमाघरों में राजकुमार राव की मालिक और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन से क्लैश करना प़ड़ा है. वहीं थिएटर में पहले से मौजूद कई और फिल्मों से भी विक्रांत और शनाया कपूर की लेटेस्ट फिल्म को मुकाबला करना पड़ा है.इतनी फिल्मों की भीड़ के बीच ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती नजर आई और इसी के साथ इस फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनक साबित हुई है. फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ये 50 लाख का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने रिलीज के पहले दिन महज 35 लाख रुपये कमाए हैं.हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. ‘मालिक’ से क्लैश करना ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को पड़ा भारीविक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को राजकुमार राव की ‘मालिक’ से क्लैश करना भारी पड़ा है. राजकुमार राव के गैंगस्टर अवतार के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ टिक नहीं पाई और पहले दिन मालिक की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है. बता दें कि राजकुमार राव स्टारर लेटेस्ट रिलीज ने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 3.35 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है.‘आंखों की गुस्ताखियां’ का कितना है बजट‘आंखों की गुस्ताखियां’ की लागत 50 करोड़ बताई जा रही है. लेकिन फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 35 लाख कमाए हैं. ऐसे में फिल्म अगर वीकेंड पर कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाती है तो ये मेकर्स के बहुत बड़े घाटे का सौदा साबित होगी. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविरा को फिल्म कैसा परफॉर्म कर पाती है.‘आंखों की गुस्ताखियां’ कहानीमानसी बागला द्वारा लिखित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी "द आइज़ हैव इट" पर बेस्ड है. इस फिल्म में, विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका निभाई है जबकि शनाया एक थिएटर कलाकार की भूमिका में हैं. कहानी एक रेल यात्रा के दौरान शुरू होती है, जो इन दोनों किरदारों के बीच के बॉन्ड को बनाती हैं. इसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 22: चौथे फ्राइडे लाखों में सिमटी 'सितारे जमीन पर', लेकिन 'छावा' के बाद ये कमाल करने वाली बन गई साल की दूसरी फिल्म