Rajnandgaon News: कहां गई'32 लाख की घास' ?, मैदान में बचा सिर्फ कीचड़

Wait 5 sec.

राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल के मैदान में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए लगाया गया लॉन घास लापरवाही और रख रखाव के अभाव में खराब हो गया है। 32 लाख की लागत से लगाया गया घास का 80 फीसद हिस्सा गायब हो गया है। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।