इजरायल रुकने का नाम नहीं ले रहा, गाजा-लेबनान-ईरान के बाद अब सीरिया पर हमला

Wait 5 sec.

ISRAEL STRIKE ON SYRIA: इसी साल अप्रैल-मई में भी ड्रूज समुदाय का सीरिया की सरकारी फौज के साथ हिंसा हुई थी. इसके बाद पिछले हफ्ते ही बेदुइन कबीले और ड्रूज मिलिशा के बीच संघर्ष शुरू हुआ था. इस पर सीजफायर भी हुआ लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं चल सका. अब इजरायल खुद इस जंग में पार्टी बन गया है.