दीपिका कक्कड़ की सर्जरी के बाद बेटी मिलने पहुंचे पापा, तकलीफ देख टूटे

Wait 5 sec.

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हाल ही में उनके लिवर से टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया. बेटी को तकलीफ में देख उनकी मां और पापा दोनों दुखी हैं. मम्मी के स्पेशल मैसेज के बाद दिप्पी ने अपने पापा के साथ इमोशनल व्लॉग शेयर किया है, जो लोगों के भी भावुक कर रहा है.