मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म सैयारा थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पद्दा लीड रोल में हैं. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी. अहान और अनीत की रोमांटिक जोड़ी की चर्चा हो रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी धमाल मचा दिया है. फिल्म के 90 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. सैयारा की एडवांस बुकिंगSacnilk के मुताबिक, फिल्म के 97,541 टिकट बिक गए हैं. अभी तक फिल्म ने 2.59 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ब्लॉक सीट के साथ ने 4.41 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अगर ऐसे ही फिल्म के टिकट बिकते रहे तो फिल्म के एडवांस बुकिंग में 175,000 टिकट बिक जाएंगे. एडवांस बुकिंग के हिसाब से फिल्म की ओपनिंग लगभग 15 करोड़ रुपये या शायद 20 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं अगर ये फिल्म पहले दिन 20 करोड़ तक टच नहीं कर पाती है तो इसका कारण लिमिटेड स्क्रीन्स होगा. फिल्म को इंडिया में 1750 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. आमतौर पर 20 करोड़ कमाने वाली फिल्मों को 3500 स्क्रीन या उससे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाता है.इसके अलावा फर्स्ट डे पर मेकर्स डिस्काउंट भी दे रहे हैं. लेकिन इस डिस्काउंट से फिल्म की कमाई सिर्फ 1 से 2 करोड़ ही बढ़ सकती है. तनवी: द ग्रेट से है सैयारा का क्लैशबता दें कि इस फिल्म का क्लैश तनवी: द ग्रेट से है. ये फिल्म भी डिस्काउंट पर चल रही है. फिल्म को अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है. लेकिन दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई में काफी अंतर होगा. सैयारा अहान पांडे की पहली फिल्म है. जिस तरह से एडवांस बुकिंग चल रही है किसी डेब्यूटेंट के लिए ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग हो सकता है. बता दें कि अहान पांडे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं. अहान अनन्या के ताऊजी के बेटे हैं. ये भी पढे़ं- 'लव एंड वॉर' वाले लुक में भंसाली के दफ्तर पहुंचे रणबीर कपूर, कूल दिखीं आलिया भट्ट