इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6271 बुधवार (16 जुलाई 2025) को दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई थी. हालांकि, उसे मुंबई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मामले से संबंधित एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विमान के पायलट ने उड़ान के दौरान इंजन नंबर 1 में खराबी के कारण पैन पैन पैन सिग्नल जारी किया. यह सिग्नल किसी गंभीर, लेकिन जानलेवा न होने वाली तकनीकी आपात स्थिति को दर्शाता है.फ्लाइट में 191 लोग सवार थे. इस बीच फ्लाइट रात 9:53 बजे सुरक्षित मुंबई में उतरा. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. बता दें कि पैन-पैन एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन रेडियो सिग्नल है, जो मेडे से कम, लेकिन गंभीर तकनीकी स्थिति को दर्शाता है. पायलट ने जब इंजन में खराबी देखी तो रात 9:32 बजे मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मार्ग परिवर्तन का अनुरोध किया. मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात की गईं. विमान निर्धारित समय से दो मिनट पहले 9:53 बजे सुरक्षित लैंड कर गया.इंडिगो ने जारी किया बयानमामले को लेकर इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा कि 16 जुलाई 2025 को दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते विमान का रूट चेंज कर मुंबई में लैंडिंग की गई. सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. बयान में आगे कहा कि विमान को फिर से सेवा में लेने से पहले पूरी तकनीकी जांच की जाएगी. इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और सभी को सुरक्षित उतारने के लिए पायलट और चालक दल की प्रशंसा की है.इंडियन एविएशन में तकनीकी खराबियांइंडिगो फ्लाइट 6E 6271 की घटना के अलावा हाल के दिनों में अन्य घटनाएं भी सामने आईं है, जो इस प्रकार है.1. स्पाइसजेट फ्लाइट पुणे से दिल्ली (13-14 जुलाई 2025)टेकऑफ के लिए रनवे पर पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द कर दी गई. इस दौरान 9 घंटे की देरी हुई. करीब 9 घंटे की देरी. यात्री एक घंटे तक विमान में फंसे रहे.2. इंडिगो फ्लाइट 6E-7295 इंदौर से रायपुरइंडिगो फ्लाइट 6E-7295, जो इंदौर से रायपुर जा रही थी, उसमें उड़ान के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गई. इसमें 51 यात्री सवार थे. हालांकि, विमान ने इंदौर लौटकर सुरक्षित लैंडिंग की. इंदौर एयरपोर्ट के निदेशक विपिनकांत सेठ ने पुष्टि की कि विमान उड़ान के लगभग 60 मील बाद वापस लौट आया था.ये भी पढ़ें: Air India के सभी बोइंग-787 विमानों की पूरी हुई जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच एकदम ठीक, नहीं मिली कोई खराबी