फर्नीचर से लेकर दवा तक में काम आता है यह पेड़, इसका हर हिस्सा है कमाई का जरिया

Wait 5 sec.

Mahogany Farming Tips: रेगिस्तान की धरती अब हरियाली से ही नहीं बल्कि 'हरियाली वाली कमाई' से भी चमक रही है. महज 200 रुपये का एक पौधा कुछ सालों की देखभाल और फिर हर पेड़ से लाखों की कमाई होगी. यही है महोगनी का पेड़ जिसे किसान अब ‘चलता-फिरता पैसों का पेड़’ भी कहते हैं. बाड़मेर में इसका पेड़ न केवल 50 डिग्री में भी सरवाइव कर गया है बल्कि आज 8-10 फीट ऊंचाई में लहरा रहा है.