Video: लखनऊ एक्सप्रेस में सो रहे थे लोग, अचानक गिरने लगा एसी से भर-भर टंकी पानी, देख होगी हैरानी!

Wait 5 sec.

भारतीय ट्रेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. इनमें से हजारों लोग एसी का टिकट कराकर कहीं आते-जाते हैं. लेकिन कई बार ये सफर मुसीबत भरी हो जाती है. ऐसा ही एक विचित्र वीडियो लखनऊ एक्सप्रेस का सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकरर ऐसा लगता है कि लखनऊ एक्सप्रेस में लोग सो रहे थे, तभी अचानक एसी वेंट से पानी गिरने लगा. ये पानी एसी का था या टंकी का, इस बारे में तो नहीं पता, लेकिन एसी वेंट से गिरते हुए भर-भर टंकी पानी का वीडियो जरूर वायरल हो गया. इस नजारे को देखकर आपको भी हैरानी होगी. इतना ही नहीं, इस सीट पर यात्रा करने वाले का सफर एक बुरे सपने की तरह होगा.