कुछ लोगों को वायरल होने का इतना ज्यादा शौक होता है कि वे कुछ भी करते हुए वीडियो बनाने लग जाते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. साड़ी में इस महिला को बीच सड़क पर ऐसे डांस करने का क्या मतलब? ये वायरल होने के लिए ही तो किया गया है और इसमें महिला सफल भी हुई. उसका डांस इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है. लेकिन लोगों को ये ज्यादा पसंद नहीं आया. कोई महिला की तुलना जानवरों से कर रहा है तो कोई कमेंट कर लिख रहा है कि अब मालूम हुआ कि रोड पर इतने सारे गड्ढे क्यों हैं. हालांकि, महिला ने शानदार डांस किया है. महिला का नाम सोनिया है, जो अक्सर ऐसे डांस करते हुए वीडियो शेयर करती हैं.