क्या आपने कभी चाहा है कि आपकी परेशानियों को कोई समझदार व्यक्ति सुने, आपको सलाह दे या आपके लिए एक स्वादिष्ट घर का बना खाना तैयार करे? जापान में अब यह मुमकिन है. जापान की क्लायंट सर्विसेज नाम की एक कंपनी OK Grandma नाम की एक अनूठी सेवा प्रदान करती है, जिसमें 60 से 94 वर्ष की उम्र की महिलाओं को किराए पर लिया जा सकता है.