Video: कभी देखी है 8 फीट की लौकी? बाजार में यूं लेकर घूमते दिखे अंकल जी!

Wait 5 sec.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक अंकल अपने कंधे पर बड़ी सी लौकी लेकर जा रहे हैं. वो बाजार में घूम रहे हैं, तभी वीडियो बनाने वाले शख्स की नजर पड़ गई. वो हैरानी से पूछता भी है कि क्या यह लौकी है? वीडियो शेयर करते हुए शख्स ने बताया कि इस लौकी की लंबाई 8 फीट है. शायद यही वजह है कि अंकल भी बड़ी फक्र के साथ लौकी को कंधे पर लादकर घूम रहे हैं. वीडियो देखने वाले लोग भी हैरान हैं और कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आखिर ये चमत्कार हुआ कैसे?