इतिहास के निर्माण विज्ञान की कल्पनाओं के टाइम मशीन की तरह होते हैं. इन ऐतिहासिक संरचनाओं में हम उस दौर को जी सकते हैं जिसका साक्षी हमारा जीवन नहीं रहा है. हिन्दुस्तान के नक्शे पर मराठा साम्राज्य के उत्थान की कहानी इस राजशाही के किले कहते हैं. ऐसे ही 12 किलों को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया है. इन किलों की दीवारें छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठा शौर्य का यशोगान करती प्रतीत होती हैं.