बांग्लादेश: हिंसा में 4 मरे, आवामी लीग ने कहा- सेना ने निहत्थों पर चलाई गोलियां, छात्र बोले- खत्म करेंगे 'मुजीबवाद'

Wait 5 sec.

गोपालगंज में हुए इस हमले के बाद एनसीपी नेता नाहिद इस्लाम और पार्टी के दूसरे नेता हसनत अब्दुल्ला ने "मुजीब की विरासत" के अवशेषों को मिटाने का वादा किया. वहीं आवामी लीग का कहना है कि बांग्लादेश की सेना अब तटस्थ नहीं रही है और लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का भी अधिकार नहीं है.