किस द्वंद्व में फंसे हैं नीतीश? पहले खंडन किया, अब फ्री बिजली का खुद ऐलान किया

Wait 5 sec.

Bihar Free Electricity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की जो 1 अगस्त से लागू होगी. यह फैसला वित्त विभाग के पहले किये गए खंडन के बाद आया है जिसमें उन्होंने 100 यूनिट मुफ्त बिजली की खबरों को भ्रामक बताया गया था. यह यू-टर्न विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के सियासी द्वंद्व को दिखाता है. हालांकि, इस योजना से 1.67 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे, लेकिन नीतीश की विश्वसनीयता और आर्थिक बोझ को लेकर सवाल उठ रहे हैं.