Swachh Survekshan: इंदौर को खुद के साथ दूसरे शहर को भी रखना होगा स्वच्छ, अगले साल दोनों शहरों के नंबर से तय होगी रैंकिंग

Wait 5 sec.

Cleanest City of India: इंदौर शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। अब इंदौर को न केवल अपनी स्वच्छता बनाए रखनी होगी, बल्कि किसी अन्य शहर को भी स्वच्छता में आगे लाने की जिम्मेदारी भी मिलेगी। अगले वर्ष दोनों शहरों के नंबर से रैंकिंग तय होगी। इंदौर को किस शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी मिलेगी, यह आज तय होगा।