27 घंटे में रींगस से खाटू पहुंचा श्याम भक्त, खुद को जंजीरों में कर रखा था कैद

Wait 5 sec.

KhatuShyam Ji Unique Devotee: उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी केशव सक्सेना बचपन में बेसहारा हो गए थे, लेकिन तब से वे बाबा खाटूश्याम जी के भक्त बन गए. केशव ने 12 जंजीरों से खुद को जकड़कर रींगस से खाटूश्याम जी तक 18 किमी की कठिन यात्रा 27 घंटे में पूरी की. यह उनकी दूसरी बार ऐसी कठिन पदयात्रा थी. केशव का मानना है कि बाबा श्याम ही उनका जीवन हैं, और उन्हीं की कृपा से उनका जीवन अब संवर चुका है.