दुनिया में बहुत से लोग "ड्राई आई डिजीज" यानी आंखों के सूखने की समस्या से पीड़ित हैं लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक इस समस्या के पीछे एक अदृश्य और डरावना कारण भी हो सकता है- आपकी पलकों और भौहों में छिपे हुए छोटे-छोटे कीटाणु!