Shivling Abhishek: इस सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त कर दिन शिवलिंग का जल से अभिषेक कर रहे हैं. गंगाजल से जलाभिषेक करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है. लेकिन आपके पास गंगाजल न हो तो शिवलिंग का जलाभिषेक कैसे करेंगे? आइए जानते हैं बिना गंगाजल शिवलिंग के जलाभिषेक की सही विधि और मंत्र के बारे में.